(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vijay Hazare Trophy: शिखर धवन ने की फॉर्म में वापसी, शानदार शतक जड़ दिलाई दिल्ली को जीत
Vijay Hazare Trophy: शिखर धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज से ठीक पहले अपने बल्ले से कमाल दिखाया है. धवन ने महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में 153 रन की पारी खेली. धवन की इस पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने महाराष्ट्र को 3 विकेट से मात दी.
Vijay Hazare Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने फॉर्म में वापसी कर ली है. विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-4 में शिखर धवन ने 153 रन की शानदार पारी खेली. धवन की पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने महाराष्ट्र को तीन विकेट से हरा दिया. दिल्ली की 4 मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ ग्रुप-डी में दूसरे नंबर पर है.
महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 328 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए केदार जाधव ने 86, अजीम काजी ने 91, यश नाहर ने 45, विशांत मोरे ने 24 और राहुल त्रिपाठी ने 23 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की ओर से ललित यादव ने तीन विकेट, कप्तान सांगवान ने दो और कुलवंत खेजरोलिया तथा सिमरजीत सिंह ने एक-एक विकेट लिए.
शौरी ने भी बनाए 61 रन
दिल्ली ने महाराष्ट्र से मिले 329 रनों के लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिखर ने 118 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्के के सहारे 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उनके अलावा ध्रुव शौरी ने 75 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 61 रनों का योगदान दिया. वहीं, क्षितिज शर्मा ने 36, नीतीश राणा ने 27 और ललित यादव ने नाबाद 18 रन बनाए.
महाराष्ट्र की ओर से सत्यजीत बाचव ने तीन और काजी, मुकेश चौधरी तथा प्रदीप ने एक-एक विकेट लिए.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में शिखर धवन ने अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी. इसी वजह से धवन के फॉर्म को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे थे. लेकिन धवन ने शानदार शतक लगाकर इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने पर अपना दावा और मजबूत कर लिया है.
IND Vs ENG: पिच की आलोचना करने वालों पर बरसे अश्विन, कहा- यह सवाल बंद करो