विजय हजारे ट्रॉफी, ग्रुप सी: इशान किशन ने जड़ा शानदार शतक, सर्विसेज और गुजरात ने भी दर्ज की जीत
इशान किशन की शतकीय पारी से झारखंड ने असम को 8 विकेट से हराया.
कप्तान इशान किशन की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में असम को आठ विकेट से हराया. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 139 रन बनाए जिसमें 12 चौके और नौ छक्के शामिल हैं. असम के द्वारा दिए गए 222 रनों के लक्ष्य को झारखंड की टीम ने 31 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
इससे पहले असम की टीम ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन ही बना सकी. असम के तीन बल्लेबाज 40 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
पिछले हफ्ते राजस्थान के खिलाफ लिस्ट ए में विश्व रिकॉर्ड 10 रन पर आठ विकेट चटकाने वाले शाहबाज नदीम ने झारखंड के लिए 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए. असम की ओर से शिवशंकर राय शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने 46 रन बनाए.
इसके जवाब में किशन और साथी ओपनर बल्लेबाज आनंद सिंह (58) ने झारखंड को तूफानी शुरुआत दिलाई और टीम ने 17वें ओवर में ही 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया.
किशन ने 74 गेंद में शतक पूरा किया. झारखंड को जब जीत के लिए 18 रन की दरकार थी तब किशन पवेलियन लौट गए जिसके बाद विराट सिंह (नाबाद 15) और सौरभ तिवारी (नाबाद 05) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
इस बीच सर्विसेज ने हरियाणा को पांच विकेट से हराकर उलटफेर किया. सेना ओर से नकुल वर्मा ने 95 रन की पारी खेली जबकि राहुल सिंह गहलौत ने 61 रन का योगदान दिया जिससे सेना ने 258 रन के लख्य का पीछा करते हुए 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन बनाकर जीत दर्ज की. हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 257 रन बनाए थे.
एक अन्य मैच में गुजरात ने त्रिपुरा को 74 रन से हराया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 212 रन बनाए और फिर त्रिपुरा को नौ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया.
गुजरात के लिए रुजुल भट्ट 62 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. पीयूष चावला ने इसके बाद 21 रन पर चार विकेट चटकाकर गुजरात की जीत सुनिश्चित की.