Vijay hazare trophy: विजय शंकर के दमदार अर्द्धशतक से तमिलनाडु ने बिहार को सात विकेट से हराया
विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी में ऑलराउंडर विजय शंकर की दमदार 91 रनों की पारी के बदौलत तमिलनाडु ने बिहार को सात विकेट से मात दी.
चोट से वापसी कर रहे ऑलराउंडर विजय शंकर की नाबाद 91 रन की शानदार पारी से तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के मुकाबले में बिहार को सात विकेट से हराया. इस मुकाबले में बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाये. इस लक्ष्य को तमिलनाडु ने 46.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया.
चोट के कारण भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली गयी वनडे और टेस्ट सीरीज को खेलने से चूकने वाले शंकर ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए छह ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया.
इससे पहले बिहार के कप्तान बाबुल कुमार (110) की शतकीय पारी के बाद भी बिहार की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. बाबुल ने 136 गेंद की पारी में 12 चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया.
उन्होंने रहमत उल्लाह (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 और केशव कुमार (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े. उनके आउट होने के बाद टीम ने लय खो दी.
तमिलनाडु के लिए ओपनर बल्लेबाजों अभिमन्यु मुकुंद (37) और एन जगदीशन (24) ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी. उनकी 59 रन की साझेदारी को समर कादरी ने तोड़ा.
हालांकि टीम ने 75 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. इसके बाद बाबा अपराजित (नाबाद 52) और विजय शंकर ने 143 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.