RCB की जीत पर विजय माल्या ने दी बधाई, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन्स
RCB vs CSK: इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाड़ी और फैंस खुशी से झूम उठे. वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के पूर्व मालिक विजय माल्या ने ट्वीट कर बधाई दी है.
Vijay Mallya Reaction On RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. बहरहाल, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाड़ी और फैंस खुशी से झूम उठे. वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के पूर्व मालिक विजय माल्या ने ट्वीट कर बधाई दी है. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं.
'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंचने की दिल से बधाई...'
विजय माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा है- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंचने की दिल से बधाई, अब यह टीम टॉप-4 टीमों में पहुंच गई है. हालांकि, इस सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों ने गजब का जज्बा दिखाया और जीत की लय हासिल की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने ट्रॉफी की तरफ मजबूती से कदन बढ़ाया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विजय माल्या का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Heartiest congratulations to RCB for qualifying in the top four and reaching the IPL playoffs. Great determination and skill have created a winning momentum after a disappointing start. Onward and upward towards the trophy.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) May 18, 2024
Bro Tweets On Bank Holiday
— Adheera (@adheeraeditz) May 18, 2024
Today Is Sunday 😭
Thank You Mallya Uncle
Vijay Mallya this tweet also cones on Bank Holiday day 😭😭
— ANANT (@Anantt18_) May 18, 2024
Hi
— Kapil Pratap Singh (@kapil9994) May 18, 2024
SBI waiting for you 😜 #RCBians pic.twitter.com/xNHayVmZJC
Man Iooted & defeated SBI off the field and Virat Defeated SBI Ambassador on the field.
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) May 18, 2024
The SBI Connection 🤣🤣 pic.twitter.com/Wl3XdVftqz
Only reason RCB beat CSK is dhoni being brand ambassador of SBI.
— Dr. Maulik Modi (@iamthemaulik) May 18, 2024
This is the motivation which makes you win 🏆
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने नामुमकिन को किया मुमकिन
बताते चलें कि इस सीजन की शुरूआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए अच्छी नहीं रही. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को पहले 8 मैचों में 7 हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की प्लेऑफ उम्मीदें तकरीबन खत्म हो गई थी, लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों ने गजब का जज्बा दिखाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने खराब शुरूआत से उबरते हुए लगातार 6 मैच जीते. नतीजतन, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-