ब्रिटेन में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया से गुजर रहे कारोबारी विजय माल्या रविवार को लंदन केनिंगटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में देखे गए. वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने पहुंचे.
टिकट के साथ स्टेडियम में प्रवेश करते समय माल्या ने एक वीडियो में कहा, "मैं यहां मैच देखने आया हूं."
माल्या के बेटे सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह स्टेडियम में अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं.
माल्या (63) नौ हजार करोड़ रुपये ऋण नहीं चुका पाने के कारण दो मार्च, 2016 को भारत छोड़कर चले गए थे. माल्या ने हालांकि लगातार कहा है कि वह भगोड़ा नहीं हैं और भारतीय बैंकों का बकाया चुकाने के लिए तैयार हैं.
भारत ने 2017 में माल्या के प्रत्यर्पण के लिए मामला दाखिल किया था, जिसका उन्होंने विरोध किया. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं.
एसबीआई के नेतृत्व में 13 बैंकों के समूह ने मुंबई की विशेष अदालत में ऋण बकाया की वसूली के लिए प्रक्रिया शुरू की है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पिछले साल धनशोधन अधिनियम के तहत माल्या को आर्थिक भगोड़ा घोषित करने के लिए अदालत में मामला दाखिल किया. ईडी ने नए कानून के तहत माल्या की करीब 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.