भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का एलान कर दिया है. ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भी जगह बना पाने में नामकामयाब रहे हैं. एशिया कप से चोटिल होकर बाहर निकले हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं.


वहीं इंग्लैंड दौरे के बीच बाहर हुए मुरली विजय की एक बार फिर से टीम में वापसी हुई है. जबकि रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म को देखते हुए एक बार फिर से उनपर टेस्ट टीम में भरोसा दिखाया गया है. इसके अलावा रिषभ पंत के बैकअप के तौर पर पार्थिव पटेल को एक बार फिर से टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.


इसके अलावा वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरोसा नहीं जताया गया है और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.


शुक्रवार देर शाम एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में ये फैसले लिए गए।


एमएस के ने कहा, 'हार्दिक अभी पूरी तरह से अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं और उन्हें अभी कम से कम 15 नवंबर तक बाहर ही बैठना पड़ेगा. हार्दिक पांड्या की ऑल-राउंड प्रतिभा के बराबर अभी भारत में और कोई खिलाड़ी नज़र नहीं आता. इस वजह से ही किसी और विकल्प पर अभी चर्चा नहीं की गई. हम उम्मीद करते हैं भुवनेश्वर उभरकर सामने आएं, क्योंकि वो बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं.'


वहीं इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में चुने गए पार्थिव और रोहित एक बार फिर से टीम का हिस्सा बने हैं. रिद्धीमन साहा की चोट की वजह से टेस्ट टीम इंडिया ने लगातार विकेटकीपर बदले हैं. जिनमें रिषभ पंत से लेकर दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल तक को आज़माया गया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बड़ी सीरीज़ के लिए चयनकर्ताओं ने पंत और पटेल के नाम पर भरोसा दिखाया है.


वहीं रोहित शर्मा भी एक बार फिर से टीम में वापसी कर रहे हैं. उम्मीद है कि वो इस बार अपने बल्ले से टेस्ट टीम में भी कमाल दिखा पाएंगे.


वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए मुरली विजय की एक बार फिर से टेस्ट टीम में वापसी हुई है. उन्होंने इंग्लैंड टीम से बाहर होने के बाद काउंटी क्रिकेट खेला और वहां अच्छा प्रदर्शन किया. जिसे ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भी मौका दिया है.


इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर विजय के शानदार प्रदर्शन का ईनाम भी उन्हें मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज़ में 1 शतक और चार अर्धशतकों के साथ शानदार 482 रन बनाए थे. वहीं उनके साथ बाकी दो ओपनर्स के रूप में केएल राहुल और हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी तकनीक से सभी का ध्यान खींचने वाले पृथ्वी शॉ भी होंगे.


वहीं लंबे वक्त से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार भी फिट होकर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड में पांचों टेस्ट गंवाने के बाद भुवी एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में अपनी स्विंग का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. हालांकि भुवी को ऑस्ट्रेलिया की पिचों का ज्यादा अनुभव नहीं है क्योंकि उन्होंने 2014-15 दौरे में इशांत शर्मा की गैर-मौजूदगी में सिर्फ एकमात्र टेस्ट खेला था. जिसमें उन्होंने सिर्फ एक विकेट चटकाया था.


वहीं इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव टीम इंडिया के पेस अटैक को और ताकत देंगे. इंग्लैंड में इन सभी गेंदबाज़ों ने ये दिखाया है कि विदेशी सरज़मीं पर भी अब भारतीय गेंदबाज़ी किसी से कम नहीं है.


वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चयनकर्ताओं ने तीन स्पिनर्स पर भरोसा जताया है. जिनमें आर अश्विन, रविन्द्र जडेडा और कुलदीप यादव शामिल हैं. ये तीनों स्पिनर्स इंग्लैंड में भी बेहद कारगर साबित हुए थे.


ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम:
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, के. एल. राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या राहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर. अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीव यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार.