Vijay Shankar in Ranji Trophy: भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विजय शंकर (Vijay Shankar) इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. तमिल नाडु की ओर से खेलने वाले विजय शंकर ने रणजी के लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगा दिए हैं. अभी तमिल नाडु और असम के बीच खेले जा रहे मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली. विजय ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 112 रन ठोके. विजय का शानदार प्रदर्शन टीम में वापसी के लिए गुहार लगा रहा है.  


लगातार जड़े तीन शतक


विजय शंकर ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन मैचों में लगातार तीन शतक जड़ दिए हैं. इसमें मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच की दसरी पारी में उन्होंने 103, महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच की पहली पारी में 107 और असम के खिलाफ खेले जा रहे मैच की पहली पारी में उन्होंने 112 रनों की पारी खेली. उनका ये प्रदर्शन टीम में जगह में तलाश करने के लिए काफी है. 


जून, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच


विजय शकंर ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 27 जून, 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. जब से लेकर अब तक वो टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. लेकिन इस बार रणजी में उनके लगातार शतक भारतीय टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं.


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


विजय शकंर ने 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे की 8 पारियों में उन्होंने 31.82 की औसत से 223 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 46 रनों का रहा है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 138.35 के स्ट्राइक रेट 101 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 43 रनों का रहा है.  


ये भी पढ़ें...


यौन शोषण के आरोपों के बीच पहलवानों के साथ सरकार की बैठक, क्या बर्खास्त होंगे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह?