विजय हजारे ट्रॉफी, ग्रुप सी: तमिलनाडु की बंगाल पर जीत में चमके विजय शंकर, गुजरात और हरियाणा को भी मिली जीत
विजय हजारे ग्रुप सी मुकाबले में तमिलनाडु, गुजरात और हरियाणा ने शानदार जीत दर्ज की.
कप्तान विजय शंकर और अभिनव मुकुंद के शानदार प्रदर्शन से तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में बंगाल को छह विकेट से हरा दिया. बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 239 रन बनाये.
बंगाल के लिए सबसे अधिक अभिमन्यू ईश्वरन ने 72 रनों की पारी खेली. अभिमन्यू ने अपनी इस पारी में 97 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं कप्तान मनोज तिवारी ने 47 रनों क योगदान दिया.
तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने 34 रन देकर चार विकेट लिये. विजय के अलावा एम मोहम्मद को तीन विकेट लिया जबकि जे कौशिक, वरूण चक्रवर्ती और रवि श्रीनिवासन साई को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु के लिए मुकुंद (94) और एन जगदीशन (55) ने पहले विकेट के लिये 143 रन जोड़े जिससे तमिलनाडु ने 42 ओवर में चार विकेट पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज की.
गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को आठ विकेट से हराया
ग्रुप के दूसरे मैच में गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को आठ विकेट से हराया हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कश्मीर की टीम 34 ओवर में 123 रन बनाकर ढेर हो गई. कश्मीर के लिए देव सिंह सबसे अधिक 35 रन बनाए. इसके अलावा और किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने प्रियांक पंचाल और भार्गव मेराई की दमदार पारियों की बदौलत 21.1 ओवर में दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया.
गुजरात के लिए पियूस चावला ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि चिंतन गाजा, हेमंग पटेल और हार्दिक पटेल को दो-दो विकेट मिले.
हरियाणा ने त्रिपुरा को तीन विकेट से हराया
ग्रुप सी के तीसरे मुकाबले में हरियाणा ने त्रिपुरा को तीन विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा की टीम ने 45 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, हरियाणा की टीम ने इस स्कोर के जवाब में 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए.
त्रिपुरा के लिए सबसे अधिक भावेश शेट्टी ने 60 रनों की पारी खेली जबकि विशाल घोष ने 36 रन बनाए.
हरियाणा के लिए चैतन्य विशनोई ने 55 रन बनाए. विशनोई के अलावा हर्षल पटेल 41 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा हिमाशु राणा ने 34 रन बनाकर आउट हुए.