इंग्लैंड में भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लेकिन चोट के कारण अब शिखर धवन टीम से बाहर हो चुके हैं तो वहीं भुवनेश्वर कुमार भी पांव में खिंचाव के कारण 8 दिनों के लिए बाहर है. कल नेट प्रैक्टिस के दौरान बुमराह की एक गेंद ऑल राउंडर विजय शंकर के पांव में लग गई थी जिसके बाद ये कहा जा रहा था कि शायद वो भी टीम से बाहर हो सकते हैं. लेकिन इसके बाद ये खबर आई की उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है और वो पूरी तरह से फिट हैं.


उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि वह शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैदान में उतरेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में विकेट हासिल करने से उनका आत्मबल बढ़ा है. शंकर ने अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं अफगान टीम के खिलाफ भी खेलने की उम्मीद कर रहा हूं. अगर आपके सामने नेट्स पर जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो आपको अंदाजा लगाना चाहिए कि आपको तैयार रहना है." गुरुवार को शंकर अभ्यास नहीं कर सके थे.


भारतीय टीम अपने पांचवें मैच में एक बार फिर शिखर धवन के बगैर उतरेगी. धवन टूटे हुए अंगूठे के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं.


पेसर भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हैं और वह भी आठ दिनों तक मैदान पर नहीं उतरेंगे. उनके 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की उम्मीद है.