IPL 2023: कोलकाता के खिलाफ विजय शंकर की तूफानी पारी, गुजरात के लिए बनाया सबसे तेज अर्धशतक
Vijay Shankar: विजय शंकर ने 24 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, इस खिलाड़ी ने महज 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की.
Vijay Shankar Record: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ शानदार पारी खेली. विजय शंकर ने 24 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. इस खिलाड़ी ने महज 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. दरअसल, आईपीएल इतिहास में यह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है.
विजय शंकर ने अपने नाम किया रिकार्ड
बहरहाल, विजय शंकर गुजरात टाइटंस के लिए सबसे कम गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, विजय शंकर की तूफानी पारी की बदौलत ने गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने मैच जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य है.
अब तक ऐसा रहा है मैच का हाल
गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर के अलावा साई सुदर्शन और ओपनर शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली. साई सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 53 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाकर टीम को शानदार शुरूआत दी. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सिनील नरेन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा सुयश शर्मा को 1 कामयाबी मिली. जबकि उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन और वरूण चक्रवर्ती विकेट निकालने में नाकाम रहे. हालांकि, पिछले मैच सुनील नरेन के अलावा वरूण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनरों ने कुल 9 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें-