एक्सप्लोरर
विजय शंकर ने TNPL में किया डेब्यू, पहली गेंद पर ही लिया विकेट
वर्ल्ड कप में पांव में चोट लगने के कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. यहां टीएनपीएल में वापसी करते ही उन्होंने धमाल मचा दिया है. इस दौरान उन्होंने पहली गेंद पर ही विकेट लिया.
![विजय शंकर ने TNPL में किया डेब्यू, पहली गेंद पर ही लिया विकेट vijay shankar makes tnpl debut takes wicket with first ball विजय शंकर ने TNPL में किया डेब्यू, पहली गेंद पर ही लिया विकेट](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/05/Vijay-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के ऑल राउंडर विजय शंकर ने शुक्रवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चोट के बाद वापसी की. वो चोट के कारण आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए थे. शंकर ने टीएनपीएल के चौथे सीजन में डेब्यू किया. इससे पहले वो चैंपियन चेन्नई सुपर और तूती पेट्रियोट्स के लिए खेल चुके हैं.
इंडिया ए और चोट की वजह से वो पीछले तीनों एडिशन नहीं खेल पाए थे. दाहिने हाथ के ऑल राउंडर उस समय से एक्शन से बाहर हैं जब उन्हें पांव के अंगुठे में चोट लग गई थी. उन्होंने 58 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए.
हालांकि उन्होंने 7 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बनाए. उन्होंने 3.5 ओवर डाले और 15 रन देकर 2 विकेट भी लिए. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया. शंकर ने कहा कि उन्हें टीएनपीएल में डेब्यू कर काफी खुशी हो रही है.
मजेदार बात है कि विजय ने वर्ल्ड कप में भी अपने पहले मैच ही पहली ही गेंद पर विकेट लिया था. भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला था. ऐसे में उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को आउट किया था.Tune in to watch Vijay Shankar, The TNPL debutant who has got to do it all with the ball in front of his home crowd here at Tirunelveli! #NammaPasangaNammaGethu #TNPL2019 #TPvCSG pic.twitter.com/CjQviTkZma
— TNPL (@TNPremierLeague) August 9, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)