World Cup 2019: इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. टीम चयन में ऋषभ पंत के युवा जोश पर दिनेश कार्तिक का अनुभव भारी पड़ गया. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अंबाती रायडू के स्थान पर हरफनमौला विजय शंकर को विश्व कप का टिकट दिया.


टीम इंडिया में चयन के साथ ही विजय शंकर की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने टीम में चयन के बाद कहा कि विश्वकप टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.


आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा विजय शंकर के हवाले से हैदराबाद ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में विजय शंकर कह रहे हैं, ''वर्ल्डकप टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, ये मेरा पहला विश्वकप है और ये किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत स्पेशल होता है. बस अब मैं आगे देखना चाहूंगा.''





विजय शंकर को बतौर ऑल-राउंडर किया गया है टीम में शामिल:
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, एमएस धोनी के अलावा केदार जाधव, विजय शंकर टीम में अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे. विजय शंकर को पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला है.


वो हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा के साथ टीम में ऑल-राउंडर की भूमिका निभाएंगे. इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए भारतीय टीम सिर्फ 3 प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों के साथ जा रही है. ऐसे में हार्दिक पांड्या और विजय शंकर का रोल बहुत अहम हो जाता है.


ये है विश्वकप में जानें वाली 15 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह.