RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विजयकुमार वयशक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. अब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर को आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया. विजयकुमार वयशक की गेंद पर विराट कोहली ने डेविड वार्नर का कैच पकड़ा. डेविड वार्नर अच्छी फॉर्मे में दिख रहे थे, लेकिन विजयकुमार वयशक की स्लो बॉल को पढ़ नहीं पाए. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को पवैलियन लौटना पड़ा.


डेविड वार्नर को बनाया पहला शिकार


इस तरह घेरलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले विजयकुमार वयशक ने अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया. दरअसल, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया है. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के विकेट लगातार गिर रहे हैं. इस वक्त 11 ओवक के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 70 रन है. जबकि कप्तान डेविड वार्नर समेत 5 खिलाड़ी पवैलियन लौट चुके हैं.






घरेलू क्रिकेट में किया है खासा प्रभावित


वयशक विजय कुमार की बात करें तो इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. खासकर, वयशक विजय कुमार ने साल 2021-22 सीजन में शानदार गेंदबाजी की. वयशक विजय कुमार यॉर्कर के पास यॉर्कर के अलावा स्लोअर बॉल और अपनी नकल बॉल करने की बेहतरीन स्किल्स है. इस खिलाड़ी ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 38 विकेट झटके हैं. जबकि लिस्ट-ए के 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, वयशक विजय कुमार की इकॉनमी 14 टी20 मैचों मे 6.9 की रही है. हालांकि, इसके अलावा वयशक विजय कुमार जरूरत पड़ने पर ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ-पंजाब के बीच खेला जाएगा मैच, देखें प्लेइंग 11 में किसे-किसे मिल सकता है मौका


IPL 2023: चार मैचों में दो डक...बाकी पारियों में भी फ्लॉप, दिनेश कार्तिक का IPL 2023 में अब तक खराब रहा प्रदर्शन