India Performance Against South Africa Cape Town Test: टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली की तारीफ की. हालांकि राठौड़ भारतीय टीम की प्रदर्शन से खुश नहीं है. उन्होंने भारत के पहली पारी में 223 रनों पर सिमट जाने को लेकर कहा कि यह खराब प्रदर्शन है. इसकी उम्मीद नहीं थी. विक्रम ने कोहली को लेकर कहा कि उनको ऑफ साइड में और ज्यादा अनुशासित होकर खेलने का फायदा मिला. कोहली ने पहली पारी में 79 रन बनाए. 


राठौड़ ने मैच के बाद मीडिया बातचीत में कहा, ''कोहली बेफिक्र होकर बल्लेबाजी कर रहे थे. उनमें किसी भी तरह की चिंता नहीं थी. वे हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी करते रहे हैं. बल्लेबाजी कोच के तौर पर मैंने यही सोचा, मैं कभी भी इस बारे में चिंतित नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे, वे नेट पर अच्छा कर रहे थे. विराट मैच में भी अच्छा दिख रहा थे, उन्होंने अच्छी शुरुआत के बाद रन बनाए''


IND vs SA 3rd Test: विराट कोहली ने जड़ा करियर का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक, जानिए कितनी गेंदों में पूरी की फिफ्टी


उन्होंने कहा, ''आज एक अच्छा मौका रहा, वह काफी अधिक अनुशासित थे. मैं इससे सहमत हूं कि वह काफी अच्छा कर रहे थे जिसमें कुछ भाग्य का भी साथ रहा. वह इसे बड़ी पारी में बदल सकते थे, लेकिन वह जिस तरह से खेले, मैं उससे खुश हूं.''


IPL 2022: आईपीएल 2022 में कौन सा खिलाड़ी हो सकता है लखनऊ की टीम का कप्तान, देखें प्रमुख दावेदार!


टीम इंडिया के बैटिंग कोच पूरी टीम के प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, ''ये चुनौतीपूर्ण हालात हैं, जहां रन बनाना आसान नहीं है. लेकिन आप सही हो, हम काफी खराब खेले. हम 50-60 और रन जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे.''