टीम इंडिया भले ही पिछले चार महीने से क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतर पाई, लेकिन दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली लगातार चर्चा में बना हुआ है. पिछले एक दशक में विराट कोहली ने बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली को अब तक दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि विराट कोहली एक झटके में मैच पलट कर रख देते हैं.


विक्रम राठौर ने कहा है कि विराट कोहली की ताकत है कि वह हर प्रारूप में उसकी जरूरत के मुताबिक खेल सकते हैं. राठौर ने कहा, "मेरे हिसाब से विराट में सबसे अच्छी बात खेल को लेकर उनका समर्पण है. वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. वह काफी प्रयास करते हैं और मैंने जितने क्रिकेटर देखे हैं उनमें से वो सबसे ज्यादा मेहनती हैं. इसके अलावा मुझे लगता है कि उनकी स्थिति के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता काफी अच्छी है."


राठौर ने कहा, "वह एक तरह के खिलाड़ी नहीं हैं. वह जब चाहें मैच का रूख बदल सकते हैं. वह हर प्रारूप को अलग तरह से खेलते हैं और यह उनके सबसे मजबूत पहलूओं में से एक है."


एक सीजन में लगाए थे 40 छक्के


राठौर ने अपनी बात को सिद्ध करने के लिए आईपीएल-2016 का उदाहरण दिया जब कोहली ने आईपीएल में 973 रन बनाए थे और अकेले की दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को फाइनल में ले गए थे. उन्होंने कहा, "सबसे बेहतरीन उदाहरण जो मैंने देखा है वो आईपीएल-2016 में जहां उन्होंने चार शतक और 40 तकरीबन छक्के मारे थे. वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे और इसके बाद हमें वेस्टइंडीज का दौरा करना था. दो महीने आईपीएल में खेलने के बाद वह वेस्टइंडीज गए और पहले ही मैच में दोहरा शतक जमाया वो भी बिना किसी छक्के के."


हालांकि विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. पिछले साल आईपीएल में विराट कोहली भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट कोहली सितंबर में आईपीएल 13 में हिस्सा लेते हुए नज़र आ सकते हैं. बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन करवाने के विकल्प तलाश रहा है.


क्यों आईसीसी का खिताब नाम करने से चूक जाती है टीम इंडिया? तेज गेंदबाज ने बताई वजह