क्रिकेट सलाकार समिति के द्वार भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन के बाद सपोर्ट स्टाफ को भी चुन लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सीएसी सपोर्ट स्टाफ नियुक्ति की घोषणा 22 अगस्त को करेगी.


सपोर्ट स्टाफ में बैटिंग, फील्डिंग बॉलिंग कोच के साथ टीम मैनेजर की नियुक्ति की जानी है.


बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक बैटिंग कोच के लिए विक्रम राठौर को चुना गया है. विक्रम राठौर टीम में संजय बांगर की जगह लेंगे. बैटिंग कोच की रेस में विक्रम राठौर के अलावा जे अरूण और मार्क रामप्रकाश का नाम सबसे आगे था.


सीएसी के साथ विक्रम राठौर की करीब एक घंटे से भी अधिक देर तक इंटरव्यू चला. राठौर ने अपने इंटरव्यू में भारतीय टीम की बैटिंग पोजिशन के साथ अजिंक्य रहाणे के फॉर्म और युवा पृथ्वी शॉ के भविष्य के बारे में बातचीत की.


वहीं माना जा रहा है कि गेंदबाजी कोच के तौर पर एक बार फिर से भरत अरुण का चुना जान तय है. भरत अरुण साल 2017 में भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़े थे. बॉलिंग कोच की रेस में भरत अरुण को पारस महाम्बरे और सुनिल जोशी से कड़ी टक्कर मिली.


भरत अरुण के अलावा फील्डिंग कोच के तौर पर आर श्रीधर भी भारतीय टीम में अपनी दूसरी पारी की शुरूआत कर सकते हैं. वहीं वेंकेटस प्रसाद को भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी मिलनी तय मानी जा रही है.