रणजी ट्रॉफी: कप्तान वियन कुमार की हैट्रिक से बिखरी मुंबई की टीम
रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन कर्नाटक के गेंदबाजों के आगे मुंबई की टीम पूरी तरह से बिखर गई. कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार की दमदार गेंदबाजी के आगे मुंबई ने 100 रनों के भीतर अपने 7 विकेट गंवा दिए.
नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन कर्नाटक के गेंदबाजों के आगे मुंबई की टीम पूरी तरह से बिखर गई. कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार की दमदार गेंदबाजी के आगे मुंबई ने 100 रनों के भीतर अपने 7 विकेट गंवा दिए.
अपना 100वां रणजी मैच खेल रहे विनय कुमार लगातार तीन गेंदो पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम किया. कर्नाटक के लिए हैट्रिक लेने वाले विनय कुमार 10वें गेंदबाज बने हैं.
विनय कुमार ने मुंबई को सबसे पहला झटका पृथ्वी शॉ के रुप में दिया. पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. पृथ्वी के बाद विनय का दूसरा शिकार जय बिश्टा बने. एक रन बनाकर खेल रहे जय बिश्टा पहले स्लिप में खड़े करुण नायर को अपना कैच थमाया.
विनय कुमार को तीसरा विकेट सिद्धेश लाड के रुप में मिला. सिद्धेश लाड बिना कोई रन बनाए ही एलबीडबल्यू हो गए.
पहली पारी के लंच तक मुंबई की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे. मुंबई के लिए सबसे अधिक रन अखिल हेरवादकर ने बनाए. अखिल ने 75 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके शामिल है.