Suryakumar Yadav के टीममेट का बड़ा बयान, कहा- कोई गारंटी नहीं है कि यह खिलाड़ी टेस्ट में कामयाब होगा
Suryakumar Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवीन्द्र जडेजा की जगह स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है.
![Suryakumar Yadav के टीममेट का बड़ा बयान, कहा- कोई गारंटी नहीं है कि यह खिलाड़ी टेस्ट में कामयाब होगा Vinayak Mane said that there is no guarantee whether Suryakumar Yadav will be successful in Test cricket or not Suryakumar Yadav के टीममेट का बड़ा बयान, कहा- कोई गारंटी नहीं है कि यह खिलाड़ी टेस्ट में कामयाब होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/e3d103add8c1f44387a2d6cfae0c17a31669649220351143_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN Test Series: भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. वहीं, पिछले दिनों इस खिलाड़ी ने कहा था कि वह टेस्ट फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. फिलहाल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. सूर्यकुमार यादव को चोटिल रवीन्द्र जडेजा की जगह स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलगी. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव इस भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
'कोई गारंटी नहीं है कि सूर्यकुमार टेस्ट में कामयाब होंगे'
विनायक माने मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव के साथ खेल चुके हैं. अब उन्होंने सूर्यकुमार यादव के टेस्ट क्रिकेट खेलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, विनायक माने अंडर-19 के दिनों से सूर्यकुमार यादव को जानते हैं. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. हालांकि, विनायक माने कहते हैं कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में कामयाब होंगे या नहीं. गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 शानदार रहा है. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंडबॉय प्लेयर होंगे सूर्यकुमार
गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवीन्द्र जडेजा की जगह स्टैंडबॉय प्लेयर के नाम का ऐलान किया है. वनडे और टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
ये भी पढ़ें-
Wasim Akram का सलीम मलिक पर बड़ा आरोप, कहा- वह नकारात्मक, स्वार्थी, घटिया किस्म के इंसान थे और...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)