Olympic 2020: कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक का आयोजन एक साल के लिए टाल दिया गया है. भारत की स्टार रेसलर और ओलंपिक में मेडल जीतने की दावेदार विनेश फोगाट ने खेलों के टलने पर दुख जाहिर किया है. विनेश फोगाट ने कहा कि खेलों का टलना उनके लिए एक बहुत बुरे सपने की तरह है.


विनेश फोगाट ने कहा कि यह सबसे बुरा सपना था और आगे का लंबा इंतजार इन खेलों में भाग लेने से ज्यादा मुश्किल होगा. विनेश ने कहा, ''यह किसी भी खिलाड़ी का सबसे बुरा सपना होता है और यह सच साबित हुआ. सभी जानते हैं कि ओलंपिक में खेलना एक खिलाड़ी के लिये सबसे मुश्किल चुनौती होती है लेकिन अब इस स्तर पर मौके का इंतजार करना उससे भी कड़ा है.''



उन्होंने कहा, ''मैं वास्तव में नहीं जानती कि अभी क्या कहना है लेकिन मेरे अंदर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है.'' रियो ओलंपिक से चोट के कारण जल्दी बाहर हुई विनेश भारत की पदक उम्मीदों में से है. उन्होंने पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतकर तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था.


एक साल के लिए टाले गए ओलंपिक खेल


टोक्यो में इस साल जुलाई-अगस्त में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना था. लेकिन कोरोना वायरस ने दुनियाभर में बेहद गंभीर हालात बना दिए हैं. इन्हीं हालातों की वजह से कई देश ओलंपिक खेलों में अपने खिलाड़ी भेजने से पीछे हटने लगे. अमेरिका, कनाडा, जर्मनी जैसे देशों के दबाव में हालात को देखते हुए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने खेलों को एक साल के लिए टालने का फैसला किया.


Olympic 2020: खेलों को टाले जाने के बाद आईओसी ने कहा- नहीं था कोई और विकल्प