Vinod Kambli Health Update: कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli) का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद से चल भी नहीं पा रहे थे. अब विनोद कांबली का नया हेल्थ अपडेट सामने आया है. तो आइए जानते हैं कि कुछ दिन पहले अपने पैरों पर चलने को मोहताज होने वाले विनोद कांबली का अब क्या हाल है. 


अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिमसें विनोद कांबली खुद अपना हेल्थ अपडेट दे रहे हैं. वीडियो में कांबली ने बताया कि अब वह फिट और फाइन हैं. कथित तौर पर वीडियो में विनोद कांबली अपने स्कूल के दोस्त रिकी कौटो और फर्स्ट क्लास अंपायर मार्कस कौटो से मुलाकात कर रहे हैं. 


कांबली ने वीडियो में कहा, "मैं अच्छा हूं. भगवान की दया से मैं जीवित हूं. मैं फिट और फाइन हूं." आगे मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, "मैं नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए तैयार हूं. मैं स्पिनर्स को मैदान के बाहर मारूंगा जैसे हम शिवाजी पार्क में किया करते थे."






कांबली की यह वीडियो उनके चाहने वालों के लिए एक राहत है. इससे पहले सामने आई वीडियो में कांबली चलने के लिए बिल्कुल मोहताज दिख रहे थे. कुछ लोग सहारा देकर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह लेकर गए थे. कांबली का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सचिन तेंदुलकर से उनके दोस्त विनोद कांबली की मदद करने की गुहार भी लगाई थी. 






1991 से 2000 तक भारत के लिए खेला क्रिकेट 


बता दें कि विनोद कांबली ने 1991 से 2000 तक भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. टेस्ट की 21 पारियों में कांबली ने 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 97 पारियों में उन्होंने 32.59 की औसत से 2477 रन स्कोर किए.


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: अपने जमाने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छकाया, अब विराट कोहली को गेंदबाजी करना है सपना