Vinod Kambli Health Update: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत पहले से ठीक है, लेकिन अभी इतने स्वस्थ नहीं हैं कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सके. उन्हें तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें ठाणे जिले में स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब उनके एक दोस्त मार्कस काउटो ने अस्पताल से कांबली की हेल्थ पर नया अपडेट साझा किया है. मार्कस ने अस्पताल मैनेजमेंट से आग्रह किया है कि कांबली को कम से कम एक महीना अस्पताल में रखा जाए, खासतौर पर तब जब उनका मेडिकल बिल किसी और ने चुकाने का वादा किया हो.


TOI अनुसार मार्कस काउटो ने बताया, "कांबली की तबीयत अभी ठीक है, उन्हें मूत्र संक्रमण की समस्या थी और शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेरी आज उनसे अस्पताल में मुलाकात हुई. मैंने मैनेजमेंट से आग्रह किया है कि कांबली की कम से कम एक महीने तक अस्पताल में देखरेख की जाए. चूंकि कोई और उनके मेडिकल बिल के पैसे दे रहा है, तो क्यों नहीं?"


मुझे जिंदा रखने के लिए...


पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने भी मेडिकल टीम का धन्यवाद किया. उनका कहना है कि डॉक्टरों ने देखरेख नहीं की होती तो शायद वो जिंदा ना होते. कांबली ने कहा, "यहां डॉक्टरों के कारण ही मैं जिंदा हूं. मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि डॉक्टर मुझसे जो भी कहेंगे, मैं वह करने को तैयार रहूंगा." याद दिला दें कि कांबली को उनके एक फैन ने अस्पताल में भर्ती करवाया था, जो काल्हेर क्षेत्र में एक अस्पताल का मालिक है.


विनोद कांबली ने अपने करियर में 1993-2000 के बीच भारतीय टीम का 17 टेस्ट मैचों में प्रतनिधित्व किया था. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 104 वनडे मैच भी खेले. वो साल 2000 में आखिरी बार एक वनडे मैच में खेलते दिखाई दिए थे.


यह भी पढ़ें:


Rankings: स्मृति मंधाना को दमदार प्रदर्शन का मिला फायदा, ICC ने दिया रिटर्न गिफ्ट, रैंकिंग में लगाई छलांग