Vinod Kambli: आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर, घर चलाने के लिए खोज रहे हैं नौकरी
Vinod Kambli in Financial Trouble: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है.
Vinod Kambli's Financial Condition: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ क्रिकेट करियर शुरू करने वाले विनोद कांबली (Vinod Kambli) इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. हालत यह है कि उनके पास ठीक से घर चलाने के लिए भी पैसा नहीं है. फिलहाल, वह नौकरी की तलाश में हैं. उन्होंने खुद यह बात एक इंटरव्यू में कही है.
विनोद कांबली ने 'मिड-डे' न्यूजपेपर को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं एक रिटायर क्रिकेटर हूं और पूरी तरह से BCCI की पेंशन पर निर्भर हूं. मेरी आय का एकमात्र साधन BCCI है और इसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. इसी से मेरे परिवार का खर्च चलता है. मुझे काम की जरूरत है. मुझे पता है कि मुंबई ने अमोल मजूमदार को अपना हेड कोच बनाए रखा है लेकिन अगर अन्य किसी भी असाइमेंट के लिए उन्हें मेरी जरूरत पड़े तो मैं उपलब्ध हूं. मैं मुंबई के लिए खेला हूं और इसीलिए चाहता हूं कि वह मेरे लिए कुछ करे.'
'सचिन को मेरी हालत पता है'
कांबली बताते हैं, 'मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास गया था. मुझे अपना घर चलाना है. मैंने कई बार MCA को बोला है कि अगर उन्हें मेरी जरूरत लगे तो मैं पहुंच जाऊंगा.' सचिन तेंदुलकर से मदद मांगने के सवाल पर कांबली कहते हैं, 'सचिन को मेरी हालत पता है. उन्होंने पहले भी मेरी मदद की है. उन्होंने मुझे तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल असाइमेंट सौंपा था. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. मैं अब उनसे मदद की उम्मीद नहीं करता.'
ऐसा रहा है विनोद कांबली का इंटरनेशनल करियर
विनोद कांबली ने अपने करियर में भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. उनके नाम वनडे में 1084 रन और टेस्ट में 2477 रन दर्ज हैं. बचपन में सचिन के साथ ही वह क्रिकेट खेला करते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी दमदार अंदाज में की थी लेकिन बाद में वह अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके और टीम से बाहर हो गए. इसके बाद कांबली अधिकतर न्यूज चैनल्स में मैच पर चर्चा करते नजर आते थे. हालांकि लंबे समय से वह स्क्रीन से भी गायब हैं.
यह भी पढ़ें..