Vinod Kambli: विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर के लिए जो कहा, वह सुनकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम
Vinod Kambli Health Update: विनोद कांबली का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है, लेकिन वो अब भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं. जानिए उन्हें कब तक छुट्टी मिल जाएगी?
Vinod Kambli on Sachin Tendulkar: विनोद कांबली और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है, लेकिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. बता दें कि एक मेडिकल जांच रिपोर्ट में पाया गया था कि कांबली के दिमाग के अंदर खून के थक्के जमे हुए हैं. अब अस्पताल में रहते उन्होंने अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर का आभार जताया है. कांबली का कहना है कि सचिन का साथ और आशीर्वाद हमेशा उनके साथ बना रहेगा.
मीडिया एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में विनोद कांबली ने बताया, "मैं अब पहले से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. मैं कभी क्रिकेट नहीं छोड़ूंगा क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने कितनी सेंचुरी और डबल सेंचुरी लगाई हैं. हम परिवार में तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं क्योंकि मेरे बेटे भी बाएं हाथ से खेलते हैं."
विनोद कांबली बोले - हमेशा सचिन का आशीर्वाद...
विनोद कांबली ने बताया कि सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है. साथ ही उन्होंने अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर को भी याद किया, जिनका जनवरी 2019 में निधन हो गया था. कांबली ने बताया कि कोच आचरेकर का उनकी और तेंदुलकर की दोस्ती में योगदान था.
अस्पताल से कब मिलेगी छुट्टी
याद दिला दें कि विनोद कांबली ने पहले मूत्र संक्रमण की शिकायत के बारे में बताया था. मगर जब अस्पताल में उनकी जांच की गईं तो पता चला कि उनके मस्तिष्क में खूब के थक्के जमे हुए हैं. कांबली ने खुद बताया कि अब उनकी तबीयत पहले से ठीक है और जहां तक अस्पताल से छुट्टी मिलने की बात है, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि अगले 2-3 दिन में उन्हें डिस्चार्ज मिल जाएगा. इस बीच उनके एक दोस्त मार्कस काउटो ने भी बताया है कि कांबली पहले से बहुत बेहतर हालत में हैं. साथ ही उन्होंने अस्पताल से आग्रह किया था कि कांबली की कम से कम एक महीने तक अस्पताल में देखरेख की जाए.
यह भी पढ़ें:
न IPL और न विजय हजारे ट्रॉफी, पृथ्वी शॉ के करियर पर सवाल, जानें आकाश चोपड़ा ने क्या कहा