नई दिल्ली: अब सबको इंतजार है कि भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच कौन होगा. क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने सभी पांच उम्मीदवारों ( वीरेंदर सहवाग, रवि शास्त्री, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत और रिचर्ड पाइबस) के इंटरव्यू के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी कि कप्तान विराट कोहली के वापस आने के बाद टीम के नए कोच का ऐलान किया जाएगा.



लेकिन इसमें अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. खेल वेबसाइट स्पोर्टस स्टार के खबर के मुताबित सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठीत प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने सीएसी को यह आदेश दिया है कि वे मंगलवार शाम तक टीम इंडिया के नए कोच के नाम का ऐलान करें. इससे पहले सोमवार को इंटरव्यू प्रक्रिया खत्म होने के बाद सौरव गांगुली ने यह कहा था कि कोच के ऐलान के लिए अभी कम से कम एक सप्ताह का समय और चाहिए.



गांगुली ने कहा, “हम किसी बात की जल्दी में नहीं है. हम कुछ लोगों से बात करके, जिनमें कप्तान कोहली का नाम भी शामिल है, फिर कोच पद का फैसला लेंगे. हम कुछ दिनों के बाद इस पर अंतिम फैसला लेंगे.” 



सौरव गांगुली ने कहा कोच का चयन किसी एक सीरीज के लिए नहीं बल्कि साल 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया जाएगा. ऐसे में निर्णय लेने के लिए कुछ और वक्त की जरुरत है.