VIP Exit Poll: पूर्व दिल्ली में गौतम गंभीर और लवली में है कांटे की टक्कर, इन्हें मिल सकती है जीत
एबीपी न्यूज़-नील्सन के एग्ज़िट पोल में वीआईपी सीटों में से एक पूर्वी दिल्ली पर कांटे की टक्कर नज़र आ रही है.
कल एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को 542 सीटों में से 277 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें आती दिख रही हैं. 19 मई को लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. इस बार के चुनाव में कई वीआईपी कैंडिडेट्स पर सबकी नजरें लगी हुई है जिनमें पीएम मोदी से लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई सेलीब्रिटीज़ की किस्मत भी कैद हो गई है.
लेकिन इस बार के चुनाव में एक ऐसा सेलीब्रिटी भी है जो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरा और जिसने क्रिकेट की पिच पर भी शानदार बल्लेबाज़ी की है. अब तक आप समझ गए होंगे कि हम टीम इंडिया के विश्वकप हीरो और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए स्टार गौतम गंभीर की बात कर रहे हैं.
चुनावों से ठीक पहले टीम इंडिया के इस स्टार ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली थी. जिसके बाद दिल्ली के रहने वाले गंभीर को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया.
गौतम गंभीर के खिलाफ इस सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी जबकि कांग्रेस की तरफ से अरविंदर सिंह लवली चुनाव मैदान में हैं. 12 मई को छठे चरण के चुनाव में वैसे तो इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बंद हो चुका है. लेकिन एबीपी न्यूज़ ने मतदान होने के बाद एग्ज़िट पोल किया है जिसमें इस सीट का सर्वे क्या कह रहा है ये आपको बताते हैं.
एग्ज़िट पोल में किसका पलड़ा है भारी: एबीपी न्यूज़-नील्सन के एग्ज़िट पोल में वीआईपी सीटों में से एक पूर्वी दिल्ली पर कांटे की टक्कर नज़र आ रही है. बीजेपी के वीआईपी उम्मीदवार गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर है. जबकि आप की उम्मीदवार आतिशी तीसरे नंबर पर हैं.
लेकिन एग्ज़िट पोल में कांटे की टक्कर होने के बावजूद गौतम गंभीर इस सीट को जीतते हुए नज़र आ रहे हैं.
सबसे ज्यादा चर्चा में रही पूर्वी दिल्ली सीट: दिल्ली की ये सीट सबसे ज्यादा चर्चा का केन्द्र रही. चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने गंभीर पर ये आरोप लगाए कि उन्होंने आतिशी के खिलाफ विवादास्पद और आपत्तिजनकर पर्चे बांटे. जिससे बाद में गौतम गंभीर ने इन्कार कर दिया. गौतम गंभीर ने इन आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करते हुए कहा था कि अगर ये आरोप साबित हुए तो राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.
अब इस सीट का असली नतीजा क्या रहता है ये तो 23 मई को ही पता चल पाएगा.