CSK ने ऑक्शन में खरीदा तो Cheteshwar Pujara ने वीडियो जारी कर धोनी को लेकर कही ये बात
अब पुजारा चेन्नई के साथ जुड़ने पर बेहद खुश हैं. उन्होंने एक वीडियो साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है.
आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन हो गया है. फ्रैंचाजियों ने कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया है. वहीं कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है. आपको बता दें कि इस बार चेन्नई की टीम ने चेतेश्वर पुजारा को खरीदा है. पुजारा को CSK ने पचास लाख के बेस प्राइज में खरीदा है. इससे पहले वो साल 2014 में बिके थे जब उन्हें किंग्ल इलेवन पंजाब ने खरीदा था.
अब पुजारा चेन्नई के साथ जुड़ने पर बेहद खुश हैं. उन्होंने एक वीडियो साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है. CSK द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में पुजारा ने चेन्नई के कप्तान धोनी को लेकर भी महत्वपूर्ण बात कही है. उन्होंने कहा,'' 'आईपीएल में वापसी करने की काफी खुशी है. पीली जर्सी में खेलने के लिए तैयार हूं.''
View this post on Instagram
पुजारा ने आगे कहा,'' मैं फिर धोनी भाई के साथ खेलते दिखूंगा. जब मैंने डेब्यू किया, उस वक्त धोनी टेस्ट टीम के कप्तान थे. माही भाई के नीचे खेलने की कई यादें हैं. उनके उनके साथ खेलने के लिए तैयार हूं. आईपीएल की बात करूं, टेस्ट से यह पूरी तरह अलग है. आपको गेयर स्विच करने की जरूरत होती है. अच्छी तैयारियों के साथ मुझे उम्मीद है कि मैं आईपीएल में अच्छा करूंगा.''
पुजारा का ये वीडियो वायरल हो गया है. फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं. और इसपर कमेंच कर रहे हैं. बता दें कि पुजारा ने भारत के लिए अब तक 83 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 6227 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने तीन बार दोहरा शतक भी लगाया है.
वहीं आईपीएल की बात करें तो पुजारा ने अब तक आईपीएल में 30 मैच खेले हैं और 99.74 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं.