Viral Video: इतना अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन आपने कभी नहीं देखा होगा, वीडियो हुआ वायरल
Abu Dhabi T10 League के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पहले भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कई बैट्समैन की वीडियो वायरल हो चुकी है. अब जो वीडियो वायरल हो रही है वो एक गेंदबाज की है. इस गेंदबाज का एक्शन देखकर आप चौंक जाएंगे.
![Viral Video: इतना अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन आपने कभी नहीं देखा होगा, वीडियो हुआ वायरल Viral Video Kevin Koththigoda Unorthodox Bowling Action Stunned twitter user in Abu Dhabi T10 League Viral Video: इतना अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन आपने कभी नहीं देखा होगा, वीडियो हुआ वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/05001054/VIRALPHOTO.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abu Dhabi T10 League के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पहले भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कई बैट्समैन की वीडियो वायरल हो चुकी है. अब जो वीडियो वायरल हो रही है वो एक गेंदबाज की है. इस गेंदबाज का एक्शन देखकर आप चौंक जाएंगे.
इस गेंदबाज के विचित्र एक्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस गेंदबाज का नाम है केविन कोथिगोडा और वह श्रीलंका से हैं. केविन कोथिगोडा एक स्पिनर हैं और दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. गेंदबाजी करते हुए उनका हाथ सर के पीछे चला जाता है. केविन ‘मराठा अरेबियन्स’ की ओर से खेल रहे हैं. वह कई बार इस अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन की वजह से गिर भी चुके हैं.
Not long now till we see some more of this magnificence in the T10 ... pic.twitter.com/9EmOBFuNOW
— Paul Radley (@PaulRadley) February 2, 2021
वायरल वीडियो को ट्विटर यूजर @PaulRadley ने शेयर किया है. वह स्वयं पत्रकार हैं. इस वीडियो को शेयर करने के बाद से ही लोग लगातार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हर कोई इस तरह की बोलिंग एक्शन देख आश्चर्यचकित है. कई ट्विटर यूजर्स इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि श्रीलंका का इतिहास रहा है ऐसे बॉलिंग एक्शन वाले गेंदबाजों को लेकर.
Sri Lanka has had a history of bowlers with unusual actions. Kevin Koththigoda is a new example. #T10League #QALvMA #AbuDhabiT10 pic.twitter.com/bXxZlc4BJQ
— Biraj Lahkar (@birajlahkar) February 2, 2021
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)