कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. यहां कब क्या हो जाए कोई प्रेडिक्ट नहीं कर सकता है. ऐसा ही कुछ नेपाल में खेली जा रही प्रो क्लब चैंपियनशिप टी20 टूर्नामेंट में देखने को मिला. इस टी20 टूर्नामेंट में मलेशिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर विरनदीप सिंह की 6 गेंदों पर छह विकेट गिरे. इसके साथ ही उनके नाम एक बेहद अनोखा रिकॉर्ड हो गया.
दरअसल, विरनदीप ने अपने मैजिकल ओवर में पांच विकेट लिए और एक रन आउट किया. इस तरह उनकी 6 गेंदों में छह विकेट गिरे. मलेशिया के अंडर 19 क्रिकेटर विरनदीप सिंह ने इस ओवर में अपनी हैट्रिक समेत 5 विकेट हॉल भी पूरा किया. इस ओवर की हर गेंद पर विकेट गिरा और हर अगली नई गेंद पर नया बल्लेबाज क्रीज पर था.
इस मैच में सिर्फ 2 ओवर फेंकने वाले विरनदीप सिंह ने सिर्फ 9 रन खर्च कर एक हैट्रिक समेत कुल पांच विकेट लिए. बता दें कि इससे पहले एक ही ओवर में 6 विकेट गिरने का कारनामा साल 1951 में हुआ था.
यह भी पढ़ेंः
IPL 2022: दिनेश कार्तिक की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, ये शानदार आंकड़े दे रहे हैं गवाही