विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दुनिया भर में काफी लोकप्रिय कपल हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली जहां, क्रिकेट शेड्यूल में बिजी रहते हैं वहीं अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं. लेकिन दोनों को जब भी टाइम मिलता है तो एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. दोनों की जोड़ी को दुनिया भर के लोग काफी पसंद करते हैं. विराट कोहली वर्तमान में बल्लेबाजों की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में टॉप पर विराजमान हैं. उन्हें युवा फिटनेस और बल्लेबाजी में अपना रॉल मॉडल मानते हैं. वहीं अनुष्का बॉलीवुड में सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. इतना ही नहीं, विराट और अनुष्का देश के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज में शामिल हैं. विराट ने हाल ही में 2019 के फोर्ब्स सेलेब्रिटी 100 की लिस्ट में नंबर एक स्थान हासिल किया, जबकि अनुष्का 21 वें स्थान पर रहीं थीं.


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नेट वर्थ


रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने पिछले साल 2019 में 252.72 करोड़ रुपये कमाए. इस कमाई के साथ ही भारतीय कप्तान की कुल कमाई लगभग 900 करोड़ रुपये हो गई. दूसरी ओर, अनुष्का ने 2019 में 28.67 करोड़ रुपये कमाए. उनके पास 350 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस प्रकार, कोहली और अनुष्का की कुल मिलाकर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. विराट कोहली कमाई के मामले में अनुष्का शर्मा से 3 गुना अधिक कमाते हैं.


विराट कोहली की ऐसे होती है कमाई


कोहली की कमाई खेल और विज्ञापन जगत से होती है. उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने के लिए 17 करोड़ रुपये मिलते हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. इसके अलावा, बीसीसीआई से उन्हें वार्षिक वेतन के रूप में 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. विराट कोहली की सबसे अधिक कमाई विज्ञापनों से होती है. उनके पास वर्तमान में कई टॉप ब्रांड मौजूद हैं. जिसमें, मिंत्रा ( Myntra), उबर (Uber), ऑडी (Audi), MRF, मान्यवर (Manyavar) और Tissot जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. कोहली दो रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुने जाने पर भी धन राशि प्राप्त होती है.


अनुष्का शर्मा की ऐसे होती है कमाई


अनुष्का शर्मा हर फिल्म के लिए लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये फीस लेती हैं और अब तक, उन्होंने 19 फिल्में की हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसे क्लीन स्लेट फिल्म्स कहा जाता है. जिसे उन्होंने 2014 में अपने भाई के साथ लॉन्च किया था. विज्ञापन की बात की जाए तो उनके पास Manyavar, मिंत्रा, श्याम स्टील, रजनीगंधा, Lavie, कॉक्स एन किंग्स, निविया, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, गूगल पिक्सेल, एले 18 और पैंटीन जैसे कई ब्रांड हैं. एक्ट्रेस ने Nush नाम से अपना खुद का फैशन लेबल भी बनाया है.


विरुष्का कुछ बहुत महंगी रियल एस्टेट संपत्तियों के मालिक भी हैं. साल 2017 में दोनों ने इटली में शादी कर ली थी. दोनों शादी के बाद मुंबई के वर्ली में एक शानदार घर में रहते हैं. उनके घर की कीमत 34 करोड़ रुपये है. विराट और अनुष्का की गुरुग्राम में 80 करोड़ की संपत्ति भी है.


ये भी पढ़ें:


अलविदा कोबे ब्रायंट: कभी हार न मानने के जज्बे ने उन्हें बनाया ‘दिग्गज’, जानें कैसे लोगों के दिलों में बसे