Virat Kohli: अनुष्का को फ्लाइंग किस और सचिन को सिर झुकाकर सम्मान, देखें शतकों के अर्धशतक पर क्या बोले कोहली
Most ODIs Hundred: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा. इसके बाद उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सचिन तेंदुलकर को सिर झुकाकर सम्मान भी दिया.
Virat Kohli on 50th ODIs Century: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने आखिरकार मास्टर-ब्लास्टर के उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, जिसे तोड़ना कभी नामुमकिन समझा जाता था. सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (49) का रिकॉर्ड अब विराट कोहली ने अपने नाम कर लिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
विराट ने मैच की पहली पारी के दौरान जैसे ही 50वां शतक जड़ा तो सबसे पहले स्टेडियम में बैठे सचिन तेंदुलकर को सिर झुकाकर सम्मान दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस भी दिया. भारतीय पारी खत्म होने के बाद उन्होंने अपने शतकों के इस अर्धशतक पर क्या कुछ कहा, यहां पढ़ें...
'यह एक सपने की तरह है'
विराट कोहली ने कहा, 'मुझे फिलहाल समझ नहीं आ रहा मैं क्या कहूं. एक बार फिर उस महान शख्स (सचिन तेंदुलकर) ने मुझे बधाई दी. यह वाकई एक सपने की तरह है. हमारे लिए यह बड़ा मुकाबला था और मैंने अपनी भूमिका निभाई. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि मेरे लिए सबसे जरूरी यह है कि मेरी टीम जीते. मुझे इस टूर्नामेंट में टीम ने एक रोल दिया है और मैं वही कर रहा हूं. नियमित प्रदर्शन करने का यही तरीका है कि आप परिस्थितियों के हिसाब से खेलें और टीम के लिए खेलें.'
If you ever want to see a perfect combination of absolute grace, class and humility this is it. King Kohli @imVkohli scores his 50th Century surpassing @sachin_rt’s record. He bows down to the legend himself and his wife @AnushkaSharma - No one can achieve such milestones without… pic.twitter.com/w863ggsfbC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 15, 2023
विराट ने कहा, 'सचिन पाजी वहां स्टैंड में मौजूद थे. मेरे लिए उस पल को जाहिर करना बेहद मुश्किल है. मेरी जीवनसाथी और मेरे आदर्श वहां बैठे हुए थे और फिर वानखेड़े में मौजूद इतने सारे क्रिकेट फैंस. यह पल कभी न भूल पाने वाला पल है.'
विराट ने सेमीफाइनल में खेली 117 रन की पारी
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 113 गेंद पर 117 रन जड़े. उनके साथ ही टीम इंडिया के बाकी टॉप-5 बल्लेबाजों ने भी ताबड़तोड़ पारियां खेली. नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी. अब टीम इंडिया 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी.
यह भी पढ़ें...