कोहली और धोनी के बाद अजहरुद्दीन का नंबर आता है. अजहरुद्दीन ने अपनी कप्तानी में 8 टेस्ट में पारी के अंतर से टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया 7 टेस्ट पारी के अंतर से जीतने में कामयाब रही.
सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में कोहली
एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली की टेस्ट में यब 32वीं जीत थी. इस जीत के साथ कोहली वर्ल्ड कप सफल चार कप्तानों में शामिल हो गए हैं. एलन बॉर्डर की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 32 टेस्ट जीते थे. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है जिन्होंने 109 टेस्ट में अगुवाई करते हुए 53 मैच में जीत दिलाई. दूसरे नंबर पर 48 जीत के साथ पोंटिंग हैं और 41 जीत के साथ स्टीव वॉ तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं.
बना ये खास रिकॉर्ड
इनके अलावा यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच में पारी के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. 1992/93 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चेन्नई टेस्ट में पारी और 22 रन, मुंबई टेस्ट में पारी और 15 रन, जिम्बावे को दिल्ली टेस्ट में पारी और 13 रन से हराया था. 1993/94 में भारतीय टीम श्रीलंका को लखनऊ टेस्ट में पारी और 119 रन, बेंगलूरु टेस्ट में पारी और 95 रन, अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 17 रन से हराने में कामयाब रही थी.
IND Vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया, शमी बने जीत के हीरो
हाल ही में भारत ने साउथ अफ्रीका को पुणे में पारी और 137 रन, रांची टेस्ट में पारी और 202 रन से हराया. इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराकर तीसरी बार यह करिश्मा किया है.