Virat Kohli Record  India vs South Africa Perth T20 World Cup 2022: भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इस सिलसिले में उनके नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली टी20 विश्वकप में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि वे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए.


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी भारतीय टीम के लिए कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 12  रन बनाए. कोहली ने इस पारी में 2 चौके भी लगाए. उन्होंने मैच के दौरान खास उपलब्धि हासिल की. कोहली ने टी20 विश्वकप में 1000 रन पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.


टी20 विश्वकप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जयवर्धने के नाम दर्ज है. उन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं. इस दौरान जयवर्धने ने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 22 पारियों में 1001 रन बनाए हैं. कोहली 12 अर्धशतक लगा चुके हैं. क्रिस गेल इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 33 मैचों में 965 रन बनाए हैं. वे दो शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं. 






यह भी पढ़ें : PAK vs NED T20 WC: रऊफ की खतरनाक गेंद से घायल हुआ नीदरलैंड्स का बल्लेबाज, खून निकला तो छोड़ा मैदान