विराट कोहली खेलेंगे करियर 100वां टेस्ट, श्रीलंका के खिलाफ जड़ चुके हैं दोहरा शतक
विराट कोहली मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे. उनका श्रीलंका के खिलाफ अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है.
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. यह पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. कोहली करियर में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ कई शतक जड़े हैं. विराट का टेस्ट मैचों में श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन रहा है.
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली मोहाली में 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक खेले 9 टेस्ट मैचों में 1004 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. वे इस टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं.
कोहली का श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 243 रन रहा है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ दो दोहरे शतक भी जड़े हैं. अगर उनके ओवर ऑल टेस्ट करियर को देखें तो उन्होंने अब तक 99 मैचों में 7962 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 7 दोहरे शतक लगाए हैं. कोहली ने टेस्ट मैचों में 28 अर्धशतक भी जड़े हैं. उनका टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है.
बता दें कि भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी. इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में और दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 12 मार्च से आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस पर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा
IND vs SL: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, विराट कोहली का 100वां टेस्ट देखने स्टेडियम आ सकेंगे दर्शक