IND vs SL: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं किंग कोहली, जानें उनके 'विराट' रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 04 मार्च से मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. जानिए उनके टेस्ट क्रिकेट के दिलचस्प रिकार्ड्स.
![IND vs SL: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं किंग कोहली, जानें उनके 'विराट' रिकॉर्ड virat kohli 100th test match virat kohli test records Centuries and Stats IND vs SL: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं किंग कोहली, जानें उनके 'विराट' रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/c338eb7f66264fbf6c4af7f573da489f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार, 04 मार्च को मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 99 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 50.39 की शानदार औसत से 7,962 रन निकले हैं. कोहली के 100वें टेस्ट से पहले आइये जानें उनके कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स.
कोहली के नाम हैं सबसे ज्यादा दोहरे शतक
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सात शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6 शतक जड़े थे.
वहीं अगर विश्व के सभी क्रिकेटरों की बात करें तो कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में कोहली ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन (12 दोहरे शतक), श्रीलंका के कुमार संगकारा (11 दोहरे शतक) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (9 दोहरे शतक) से पीछे हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय
33 साल के विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781) और वीरेंद्र सहवाग (8,503) ने बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 65 मैचों में 38 जीत हासिल की हैं. वहीं कोहली विश्व में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के मामले में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (41) से पीछे हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)