Virat Kohli Runs at Edgbaston: बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बारिश से बाधित पहले सेशन में ही भारत ने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के विकेट गंवा दिए. क्रीज पर अब विराट कोहली और हनुमा विहारी हैं. इससे पहले पिछली बार जब टीम इंडिया एजबेस्टन में खेली थी तो विराट के बल्ले से रनों की बारिश हुई थी. 


कोहली ने बनाए थे 200 रन


पिछली बार जब एजबेस्टन में टीम इंडिया खेली थी तो विराट कोहली कप्तान थे. उस मैच में कोहली ने पहली पारी में 225 गेंदों में 149 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 93 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी. इस तरह किंग कोहली के बल्ले से एजबेस्टन टेस्ट में 200 रन निकले थे. 


2019 से नहीं निकला है शतक


कोहली के बल्ले से 2019 से शतक नहीं निकला है. इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. ऐसे में कोहली एजबेस्टन में अपने शतकों का सूखा खत्म करना चाहेंगे.


एंडरसन खड़ी कर सकते हैं मुश्किलें


टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की जमीन पर जेम्स एंडरसन ने हमेशा विराट कोहली को परेशान किया है. 2014 में तो एंडरसन लगातार कोहली को अपना शिकार बना रहे थे. हाालंकि, इसके बाद कोहली ने अगले दौरे पर इंग्लिश गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला था. हालांकि, एंडरसन इस टेस्ट में दो विकेट ले चुके हैं. ऐसे में वह एक बार फिर कोहली के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में दमदार रहा है इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड, 50% से ज्यादा मुकाबलों में हासिल की है जीत


IND vs ENG 5th Test: क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब