Virat Kohli IND vs WI: कोहली दूसरे टेस्ट बनाएंगे रिकॉर्ड, त्रिनिदाद में छू लेंगे 500 का आंकड़ा
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान कोहली एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
India vs West Indies Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा. वे एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. कोहली टीम इंडिया के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे. विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है.
कोहली ने अभी तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 25461 रन बनाए हैं. कोहली ने 75 शतक जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. वे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. विश्व क्रिकेट में सचिन ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 664 मुकाबले खेले हैं. सचिन ने इस दौरान 100 शतक जड़े हैं.
महेंद्र सिंह धोनी, सचिन के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. धोनी ने 538 मैच खेले हैं और 17266 रन बनाए हैं. उन्होंने उन्होंने 16 शतक लगाए हैं. राहुल द्रविड़ ने 509 मैच खेले हैं. द्रविड़ ने 48 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. इसके बाद कोहली का नंबर आता हैं. उन्होंने अभी तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
गौरतलब है कि महेला जयवर्धने ने 652 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने 54 शतक लगाए हैं. कुमार संगकारा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 594 मैच खेले हैं. सनथ जयसूर्या ने 586 मैच खेले हैं. वे चौथे नंबर पर हैं. वहीं रिकी पोंटिंग पांचवें नंबर पर हैं. पोंटिंग ने 560 मैच खेले हैं.
अगर कोहली की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 110 टेस्ट मैच खेले हैं. इस फॉर्मेट में 8555 रन बना चुके हैं. उन्होंने 274 वनडे और 115 टी20 मैच खेले हैं. कोहली ने वनडे में 46 शतक, टेस्ट में 28 शतक और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal: देर पिता को वीडियो कॉल करके रोए यशस्वी जयासवाल, पढ़ें इमोशनल मोमेंट में क्या हुई बात