नित नए आयाम छू रहे और सचिन तेंडुलकर के शतकों के रिकॉर्ड के सबसे करीब खड़े विराट कोहली चौथे टेस्ट में जैसे ही उतरेंगे वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस बार वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.


विराट, सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे ऐसा भरोसा सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर और विराट के दिल्ली के साथ वीरेंदर सहवाग को भी है.


जी हां, अब आपको बताते हैं कि वो क्या रिकॉर्ड है जिसे तोड़ने के सबसे करीब खड़े हैं विराट कोहली. सचिन ने 120 टेस्ट पारियों में 6000 रन पूरे कर लिथे थे. जबकि कोहली इस मामले में उनसे भी तेज़ निकलते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 118 पारियों में 5994 रन बना लिए हैं. ऐसी उम्मीद है कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में आसानी से 6 रन बनाकर सचिन से इस रिकॉर्ड में आगे निकल जाएंगे.


सहवाग ने भी कहा कि 'मुझे पूरा भरोसा है कि विराट अगली पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.'


विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक इस सीरीज़ में 440 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं विराट मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ-साथ टेस्ट रैंकिंग में भी पहले पायदान पर हैं.