Virat Kohli Record: कोहली ने बांग्लादेश में जड़ा 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक, जानिए भारत और विदेशों में लगाईं कितनी सेंचुरी
Virat Kohli’s centuries: भारतीय टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा. उन्होंने अब तक विदेशी सरज़मीं पर ज़्यादा शतक लगाए हैं.
![Virat Kohli Record: कोहली ने बांग्लादेश में जड़ा 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक, जानिए भारत और विदेशों में लगाईं कितनी सेंचुरी virat kohli 72th century india vs bangladesh performance in home and away series Virat Kohli Record: कोहली ने बांग्लादेश में जड़ा 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक, जानिए भारत और विदेशों में लगाईं कितनी सेंचुरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/e3b187b493addae8ce4082aacdf501cf1670755868763582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Centuries India vs Bangladesh: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में अपनी एक और अंतर्राष्ट्रीय सेंचुरी लगाई. यह उनका शतक नंबर 72 था. वनडे क्रिकेट में उन्होंने तीन साल से ज़्यादा समय बाद शतक जड़ा. यह वनडे क्रिकेट में उनका 44वां शतक था. इससे पहले उन्होंने 2019 वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए एक वनडे मैच में आखिरी शतक जड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने वनडे में तीन से ज़्यादा के सूखे को खत्म किया.
विदेशों में लगाई ज़्यादा सेंचुरी
कोहली की 72वां सेंचुरी बांग्लादेश की सरज़मीं पर आई. उन्होंने अब तक अपने करियर में विदेशों में ज़्यादा शतक लगाए हैं. कोहली के बल्ले से 72 में से 40 शतक विदेशी ज़मीन पर आए है. वही, 32 शतक उन्होंने भारत में खेलते हुए लगाए हैं. यह कोहली का इस साल दूसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने यूएई में खेले गए एशिया कप 2022 में शतक जड़ा था. इससे पहले 2020 और 2021 में कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था. यह 2009 के बाद से पहली बार हुआ था.
तीनों फॉर्मेट मे लगा चुके हैं शतक
किंग कोहली भारत के लिए खेलते हुए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 27, वनडे क्रिकेट में 44 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है. टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से यह शतक इसी साल एशिया कप 2022 में आया था.
गौरलतब है 72वां शतक लगाते ही कोहली दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. पोटिंग ने अपने करियर में कुल 71 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं. वहीं, इस मामले में पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें...
संजू सैमसन को मिला आयरलैंड से खेलने का ऑफर, हर मैच में खिलाने की दी गई गारंटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)