Virat Kohli Out On Off Stump Ball: विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद का शिकार होकर पवेलियन लौटे. सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मुकाबले में भारत की दूसरी पारी के दौरान कोहली को स्कॉट बोलैंड ने स्लिप कैच के जरिए आउट किया. कोहली सीरीज में करीब 8वीं बार ऑफ स्टंप की गेंद पर पवेलियन लौटे.
सिडनी टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान कोहली आउट होने के बाद खुद पर झल्ला गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कॉट बोलैंड की बाहर जाती हुई गेंद पर कोहली बल्ला लगाते हैं. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली जाती है. इस बार कोहली एक ही तरीके से आउट होने तक खुद पर झल्ला जाते हैं और कसकर बल्ला पटक देते हैं.
सीरीज में एक शतक लगाकर फ्लॉप हुए कोहली
विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाया था. इसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह खामोश दिखाई दिया. पांच मैचों की 9 पारियों में कोहली ने 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. शतक के अलावा कोहली ने 8 पारियों में सिर्फ 90 रन बनाए.
पहली पारी में सस्ते में निपटी दोनों टीमें
सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों पर ऑलआउट हुई. इस दौरान टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए. फिर पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 181 रनों पर ऑलआउट हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए वेबस्टर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 5चौकों की मदद से 57 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें...