नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने विराट कोहली की तारीफ में शब्द कहे हैं. अपनी धारदार और स्विंग लेती तेज़ गेंदों से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को परेशान करने का माद्दा रखने वाले अकरम ने कहा कि अगर वो भी विराट को गेंदबाज़ी करते तो उन्हें परेशानी होती.


माइकल समेत कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स, पाकिस्तान दिग्गज जावेद मियांदाद के बाद अकरम भी विराट के जौहर पर तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. हाल ही में एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने विराट की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'कोहली आज अपनी फिटनेस की वजह से नए स्तर पर पहुंच गया है.


अकरम ने कहा, 'विराट को खेलता देख खुशी होती है. अगर मैं खुद भी एक युवा गेंदबाज़ होता और विराट के सामने गेंदबाजी करता तो मेरे लिए भी मुश्किलात होती कि उन्हें कहां गेंद फेंकूं. फिर चाहे पिच कैसी भी होती, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि कोहली एक संपूर्ण खिलाड़ी हैं.


इसके साथ ही अकरम ने सचिन से तुलना करते हुए विराट के बारे में कहा कि सचिन के बाद अब वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी बारी है.


इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कोहली को जीनियस और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया था.


विराट कोहली मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज़ में 2 शतक जमा चुके हैं. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में विराट के शतकों की संख्या 34 हो गई है.