कोहली-डिविलियर्स ने चुनी भारत और साउथ अफ्रीका की टीम, धोनी को बनाया कप्तान
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान ये टीम चुनी. दोनों ने साथ ही कहा कि वो कभी भी आरसीबी नहीं छोड़ना चाहेंगे.
कोरोनावायरस के कारण घरों में बंद क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ रहे हैं. कभी रोहित शर्मा युवराज सिंह, तो कभी सुरेश रैना-आर अश्विन. भारतीय खिलाड़ी लगातार इंस्टाग्राम लाइव फीचर के जरिए न सिर्फ साथी क्रिकेटरों से बातें कर रहे हैं बल्कि फैंस को मजेदार बातें भी बता रहे हैं. अब भारतीय कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी एक दूसरे से बात की. दोनों ने एक प्लेइंग इलेवन भी तैया
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में कई साल से एक साथ खेल रहे कोहली और डिविलियर्स काफी अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान क्रिकेट समेत कई मुद्दों पर बात की.
इस दौरान दोनों ने भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की मिलाकर एक टीम तैयार की. इस प्लेइंग इलेवन में कोहली समेत 7 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली, जबकि डिविलियर्स के अलावा 3 अन्य अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल रहे.
इस टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भी शामिल हैं. हालांकि ज्यादातर खिलाड़ी पिछले कुछ सालों में अपनी-अपनी टीम के नियमित हिस्सा रहे.
इस टीम का कप्तान भारत और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी को बनाया गया. धोनी के बारे में डिविलियर्स ने कहा कि वो हमेशा शांत रहते हैं और गेम को अच्छे से समझते हैं.
हालांकि इस टीम में स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को शामिल किए जाने पर कई फैंस ने हैरानी जताई. चहल आईपीएल में कोहली और डिविलियर्स के साथ ही आरसीबी के लिए खेलते हैं. फैंस ने कहा कि इस टीम में अनिल कुंबले या इमरान ताहिर को जगह मिलनी चाहिए.
इंडिया-साउथ अफ्रीका-XI:
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, एमएस धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हो रही है टेस्ट चैंपियनशिप, अब एक और टेस्ट सीरीज टली