Virat Kohli Acting IN Live Match: विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट की पिछली 6 पारियों में कोई शतक नहीं लगाया है. इन 6 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भी किंग कोहली बल्ले से फ्लॉप दिखाई दिए. भले ही मुकाबले में उनका बल्ला कमाल नहीं कर सका हो, लेकिन उनकी एक्टिंग ने मानिए महफिल लूट ली.


कोहली को अक्सर लाइव मैच के दौरान फील्ड पर डांस या कुछ अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए देखा जाता है. इस बार कोहली मैदान पर बड़ी ही अनूठी एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक साथ बाउंड्री लाइन के करीब खड़े नजर आते हैं. इसी बीच कोहली अचानक से कुछ एक्टिंग करने लगते हैं. इसके बाद कोहली और अश्विन के बीच कुछ बात होती है और एक बार फिर कोहली कुछ एक्टिंग करते नजर आते हैं. 




चेन्नई टेस्ट में रहे फ्लॉप


बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फैंस कोहली से अच्छी पारियों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह मुकाबले की दोनों पारियों में पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 06 स्कोर किए थे. फिर दूसरी पारी में वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. 


अब तक ऐसा रहा कोहली का टेस्ट करियर 


अगर कोहली के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 114 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 193 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 48.74 की औसत से 8871 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकल चुके हैं. टेस्ट में कोहली का हाई स्कोर 254* रनों का रहा है. 


गौर करने वाली बात यह है कि नवंबर 2019 से कोहली से बल्ले से सिर्फ 2 ही टेस्ट शतक निकले हैं. ऐसे में उनकी खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए आने वाले टेस्ट में मुश्किल का सबब बन सकती है. 


 


ये भी पढ़ें...


SL vs NZ: रोमांचक मोड़ पर पंहुचा गाले टेस्ट, श्रीलंका को चाहिए 2 विकेट तो न्यूजीलैंड को बनाने हैं 68 रन