Virat Kohli WC 2023: पाकिस्तान पर फिर भारी पड़ सकते हैं कोहली! देखें पिछले 5 विश्व कप के आंकड़े
Virat Kohli Vs Pakistan: भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई देते हैं. सभी वर्ल्ड कप की पिछली पांच पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ उनके आंकड़े शानदार हैं.
Virat Kohli Vs Pakistan In World Cup: भारत की मेज़ाबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में होगा. इससे पहले भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड 2022 में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत जीत दर्ज की थी.
विराट कोहली हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ भारी पड़े हैं, फिर चाहें वो किसी भी टूर्नामेंट का मैच हो. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया था, जहां किंग कोहली ने भारत के 4 विकेट गिर जाने के बाद 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82* रनों की पारी खेली थी.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली हो. वे पिछले पांच वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे वर्ल्ड कप दोनों) से पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारियां खेल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के बीते 5 मैचों में 1 शतक के साथ कोहली ने हर पारी में 50 रनों से ज़्यादा का पारी खेली है. कोहली के इन आंकड़ो को देख लग रहा है कि इस वर्ल्ड कप (2023) एक बार फिर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेल सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ सभी वर्ल्ड कप में विराट कोहली की पिछली पांच पारियां
- पाकिस्तान के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप में- 107 रन.
- पाकिस्तान के खिलाफ 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में- 55* रन.
- पाकिस्तान के खिलाफ 2019 के वर्ल्ड कप में- 77 रन.
- पाकिस्तान के खिलाफ 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में- 57 रन.
- पाकिस्तान के खिलाफ 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में- 82* रन.
भारत में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा. इस बार टीम इंडिया पर विश्व कप जीतने का ज़्यादा दवाब होगा. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी. इसके बाद से टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को नॉकआउट मैच से बाहर होना पड़ा था. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप दोनों में ही टीम इंडिया को समेफाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढे़ं...