भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे से अलग टीम भेजने का प्लान बना रहा है. श्रीलंका में इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने अलग-अलग दौरों के लिए अलग टीम भेजने के विचार का समर्थन किया है. विराट कोहली का मानना है कि आपको मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए यही तरीका अपनाना होगा.


भारतीय कप्तान  कोहली ने कहा, "जिस तरह से हम खेल रहे हैं, खिलाड़ियों के लिए लंबे समय तक खुद को प्रेरित रखना और सही मानसिकता में रहना कठिन है. भविष्य में यह अहम भूमिका निभाएगा जहां वर्कलोड और मानसिक स्वास्थ्य पिक्चर में रहेगी."


बायो बबल में रहते हुए खिलाड़ियों को खेल के अलावा कुछ और करने का मौका नहीं मिलता है. कप्तान कोहली ने कहा, "आप ग्राउंड पर जा रहे हैं और फिर सीधे कमरे में, इससे आपको खेल से हटने का मौका नहीं मिलता है और आप कहीं बाहर नहीं जा पाते हैं जिससे तरोताजा हो सकें."


बायो बबल की वजह से खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की बातें सामने आ रही हैं. एक तरफ जहां भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में व्यस्त रहेगी, वहीं बीसीसीआई इस साल जुलाई में श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की टीम भेजने की योजना बना रही है.


धवन और पांड्या को मिलेगी टीम में जगह


इस सीरीज की विस्तृत जानकारी पर काम चल रहा है लेकिन ऐसा समझा जाता है कि जो खिलाड़ी इस सीरीज के लिए जाएंगे उनमें से कुछ टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिनमें शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.


टीम के कोच शास्त्री ने भी अलग टीमों के विचार का समर्थन किया है. शास्त्री ने कहा, "इस समय ऐसा हो रहा है क्योंकि मौजूदा स्थिति में यात्रा पर प्रतिबंध है और चीजें सीमित हैं. लेकिन भविष्य में अगर आप खेल को बढ़ाना चाहते हैं, विशेषकर सीमित प्रारूप को तो इस रास्ते जाना ही होगा."


श्रीलंका में टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी. बीसीसीआई जल्द ही श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर सकता है.


ENG Vs NZ: लॉडर्स टेस्ट के पहले दिन बेहद मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, कॉनवे ने डेब्यू में जड़ा शतक