Ganesh Chaturthi: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
Virat Kohli and Anushka Sharma: विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा ने गणेश चतुर्थी को सेलिब्रेट किया. अनुष्का ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं.
![Ganesh Chaturthi: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें Virat Kohli and Anushka Sharma celebrate Ganesh Chaturthi together watch viral pictures Ganesh Chaturthi: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/19/2e9b128d2968dbf711953514953cc36d1695139441753582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli and Anushka Sharma Ganesh Chaturthi: पूरे भारत में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम छाई हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग बप्पा के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के ज़रिए बप्पा के त्योहार को मनाने की तस्वीरों को शेयर किया. अनुष्का शर्मा ने कुल 3 फोटो शेयर कीं. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए उन्होंने ‘हैप्पी गणेश चतुर्थी’ लिखा.
अनुष्का शर्मा की पहली तस्वीर में गणपति बप्पा दिखाई दिए. इसके बाद दूसरी तस्वीर में अनुष्का ने पति विराट के साथ पोज़ किया. फिर तीसरी तस्वीर में कोहली और पत्नी अनुष्का पूजा करते हुए दिखे. इस दौरान विराट कोहली व्हाइट कुर्ते में दिखाई दिए. वहीं अनुष्का शर्मा साड़ी में नज़र आईं. दोनों का ट्रेडिशनल कुल देखते ही बन रहा है.
View this post on Instagram
अच्छी फॉर्म में हैं विराट
विराट कोहली 2023 में अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उनके बल्ले से अब तक 5 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. हाल ही में खेले गए एशिया कप में भी उनका बल्ला खूब बोला था. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में मिला आराम
बता दें कि भारतीय टीम को 22 सितंबर, शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है. सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों में उन्हें आराम दिया गया है. तीसरे मैच में वो खेलते हुए दिखाई देंगे. तीसरा मुकाबला 27 सितंबर, बुधवार को खेला जाएगा.
इसके बाद भारत को घरेलू सरज़मीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी. विश्व कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली पर सभी की नज़रें होंगी क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)