ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद भारतीय दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट गई है. पांच दिन तक चले इस थका देने वाले मुकाबले के बाद भारत को दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दस साल बाद किसी टेस्ट मैच में जीत दर्ज की जबकि एडिलेड में 15 साल बाद भारत को जीत नसीब हुई.


इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में मिली जीत ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की शादी की सालगिरह में चार चांद लगा दिया. एडिलेड टेस्ट के एक दिन बाद ही भारतीय कप्तान कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की पहली सालगिरह थी लेकिन इस खास मौके पर कोहली और अनुष्का ने एक ऐसा काम किया जिसकी अब हर तरफ वाह वाही हो रही है.






दरअसल पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद जब भारतीय टीम एडिलेड से पर्थ के लिए रवाना हुई तो इस दौरान कोहली ने फ्लाइट में अपने बिजनेस क्लास की सीट तेज गेंदबाजों को दे दी. कोहली ने ऐसा इसलिए किया ताकि तेज गेंदबाज आरामदायक सफर कर सके.






आपको बता दें कि फ्लाइट में दो तरह की सीटें होती हैं जिसमें एक इकॉमनी क्लास और दूसरी बिजनेस क्लास की सीट. बिजनेस क्लास की सीट इकॉनमी क्लास की सीट से काफी आरामदयक और अधिक सुविधाजनक होती है.


ऐसे में दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान अपने पेस अटैक को पूरा आराम देना चाहते हैं ताकि पर्थ की तेज पिच पर वह मेजबान टीम की नाक में दम कर भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त दिला सके.


कप्तान कोहली मैदान के अंदर हो या बाहर हमेशा वह अपने साथी खिलाड़ियों की लिए मदद के लिए तैयार रहते हैं.