Watch: लंदन को छोड़ मुंबई की सैर पर निकले विराट-अनुष्का, गेटवे ऑफ इंडिया से पकड़ी अलीबाग के लिए फेरी
The Gateway Of India: विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में दोनों को गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया.
Virat Kohli And Anushka Sharma At Gateway Of India: पिछले कई सीरीज से विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका बल्ला खामोश रहा. इससे पहले कई सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली लंदन के लिए रवाना होते नजर आए थे. इस पर ट्रोलर्स ने भी उन्हें खूब ट्रोल किया है. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन में श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात की. अब कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर नजर आए.
गेटवे ऑफ इंडिया से पकड़ी अलीबाग के लिए फेरी
रविवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर फेरी का इंतजार करते नजर आए. दोनों अलीबाग के लिए रवाना हो रहे थे. हालांकि, इस दौरान उनके बच्चे वामिका और अकाय उनके साथ नहीं थे. विराट और अनुष्का की यह ट्रिप उनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है. गेटवे ऑफ इंडिया पर मौजूद फैन्स उन्हें निहारते नजर आए.
View this post on Instagram
अपने आउटफिट में खूब जचे विराट-अनुष्का
विराट कोहली ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए. उनकी टोपी और काले सनग्लास ने उनके स्टाइल को पूरा किया. वहीं अनुष्का शर्मा ने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लू ओवरसाइज्ड शर्ट के साथ अपने लुक को बेहद कैजुअल और कूल रखा. सनग्लास ने उनके लुक को और भी खास बना दिया.
Virat Kohli and Anushka Sharma at the Gateway of India. ❤️pic.twitter.com/2m2GCYCvMn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
विराट-अनुष्का ने लिया स्वामी प्रेमानंद जी का आशीर्वाद
इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के वृंदावन में श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उनके दोनों बच्चे भी उनके साथ थे. इस मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
संत प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज ने अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने विराट जैसे बड़े और सफल इंसान को भी आस्था और विनम्रता के रास्ते पर बनाए रखा है.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: मुश्किल में है विराट कोहली का करियर! अब RCB के पूर्व कप्तान का मिला सपोर्ट; जानें क्या कहा