T20 World Cup 2022: टूर्नामेंट में जलवा बिखेर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, विराट और अर्शदीप ने किया कमाल
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. विराट सबसे ज़्यादा रन बना चुके हैं, वहीं अर्शदीप सबसे ज़्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अब तक भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी अच्छा गुज़रा है. टीम इंडिया चार में से तीन मैचों में जीत हासिल कर चुकी है और अब टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो गया है. टीम अपना अगला मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर, रविवार को खेलेगी. इस टी20 विश्व कप में अब तक टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया है. टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग का मुज़ाहरा किया गया है.
विराट-अर्शदीप ने किया कमाल
टी20 वर्ल्ड कप में इस साल भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सबसे ज़्यादा चमकते हुए दिखाई दे रहे हैं. विराट कोहली ने अब तक इस टी20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा 4 पारियों में 220 रन बनाए हैं. वहीं, तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह विकेट लेने के मामले में काफी उपर हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. अर्शदीप भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा था. वहीं, अर्शदीप सिंह ने इस मैच में गेंदबाज़ी कराते हुए 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे.
सबसे ज़्यादा रन बनाने का बनाय रिकॉर्ड
गौरतलब है कि विराट कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने खिलाड़ी बन गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने ये ‘विराट’ रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इससे पहले महेला जयवर्धने 1016 रन के साथ इस रिकॉर्ड पर कायम थे. अब विराट कोहली 1065 रनों के साथ इस पर अपना नाम लिखवा चुके हैं. विराट ने सिर्फ 23 पारियों में ये आंकड़ा छू लिया है.
ये भी पढ़ें....
PAK vs SA T20 Score Live: दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में बना सकता है जगह, पाकिस्तान पर लटकी तलवार