Virat Kohli: कोहली और बाबर आजम दोनों करते हैं धीमी शुरूआत, लेकिन इसके बाद कहीं नहीं टिक पाते पूर्व पाक कप्तान
Babar Azam: आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली और बाबर आजम दोनों अपनी पारी की शुरूआत धीमी करते हैं, हालांकि इसके बाद विराट कोहली का स्ट्राइक रेट बढ़ता जाता है, लेकिन बाबर लय को हासिल नहीं कर पाते हैं.
![Virat Kohli: कोहली और बाबर आजम दोनों करते हैं धीमी शुरूआत, लेकिन इसके बाद कहीं नहीं टिक पाते पूर्व पाक कप्तान Virat Kohli and Babar Azam strike-rate by balls range in an innings sports news Virat Kohli: कोहली और बाबर आजम दोनों करते हैं धीमी शुरूआत, लेकिन इसके बाद कहीं नहीं टिक पाते पूर्व पाक कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/5b86c9e51e9f5c4e9b2a31a6fdb966141705139089768428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम की अकसर तुलना होती रहती है. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम मौजूदा वक्त से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन आंकड़ें कुछ और ही बयां करते हैं. खासकर, अगर दोनों बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट पर नजर डालें तो. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली और बाबर आजम दोनों अपनी पारी की शुरूआत धीमी करते हैं, हालांकि इसके बाद विराट कोहली का स्ट्राइक रेट बढ़ता जाता है, लेकिन बाबर आजम उस लय को हासिल नहीं कर पाते हैं. यानी, बाबर आजम खराब स्ट्राइक रेट से जूझते रहते हैं.
टी20 फॉर्मेट में ऐसा रहता है कि कोहली के स्ट्राइक रेट का ग्राफ?
आंकड़ें बताते हैं कि टी20 फॉर्मेट में पहली 10 गेंदों पर विराट कोहली 39.40 फीसदी डॉट बॉल खेलते हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान 111.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे गेंदें खेलते जाते हैं, स्ट्राइक रेट में इजाफा होता जाता है. 11 से 20 गेंदों के बीच विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 142.76 की रहती है. फिर 21 से 30 गेंदों के बीच कोहली की स्ट्राइक रेट 139.29 रहती है. लेकिन 30 गेंदें खेल लेने के बाद विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 169.97 तक पहुंच जाती है.
कोहली के मुकाबले कहां टिकते हैं बाबर आजम?
लेकिन विराट कोहली के मुकाबले बाबर आजम के आंकड़ें उतने अच्छे नहीं हैं. टी20 फॉर्मेट में पहली 10 गेंदों पर बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 112.91 का रहता है. इस दौरान बाबर आजम 43 फीसदी डॉट बॉल खेलते हैं. 11 से 20 गेंदों के बीच बाबर आजम 127.34 की स्ट्राइक रेट से खेलते हैं. 21 से 30 गेंदों के बीच बाबर आजम की स्ट्राइक रेट 124.03 की हो जाती है. वहीं, बाबर आजम 30 गेंदें खेल लेने के बाद 155.04 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान 20.90 फीसदी डॉट बॉल खेलते हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)