IND vs ENG 2022: भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया. उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आउट कर यह कारनमा किया. दरअसल, जब रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आउट हुए, उस वक्त भारतीय टीम 400 रनों से आंकड़े से दूर थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 416 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के 1 ओवर में 35 बना डाले. जब भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के गेंदबाद स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की धुनाई कर रहे थे, उस वक्त भारतीय ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक था.


ड्रेसिंग रूम में उछल पड़े कोच राहुल द्रविड़ समेत बाकी खिलाड़ी


दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जब स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की धुनाई कर रहे थे, उस वक्त दूसरे छोड़ पर बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद सिराज खुशी (Mohammed Siraj) से उछल रहे थे. इसके अलावा भारतीय ड्रेसिंग का नजारा देखते ही बन रहा था. भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत बाकी खिलाड़ी खुशी के मारे उछल रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारतीय टीम पहली पारी में 416 रन बनाकर आउट हो गई. भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शतकीय पारी खेली.






1 ओवर में सबसे रन देने का अनचाहा रिकार्ड ब्रॉड के नाम


भारतीय टीम 97 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो चुकी थी, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 222 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. वहीं, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 31 रनों की अहम पारी खेलकर भारतीय टीम का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचाया. गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकार्ड स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के नाम है. भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था. वहीं, अब टेस्ट इतिहास (Test History) में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का अनचाहा रिकार्ड भी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के नाम हो गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: कैप्टन बुमराह का कमाल, 193.75 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन; ब्रॉड के ओवर में जड़े 35


IND vs ENG: बुमराह को देखकर सचिन को आई युवराज सिंह की याद, स्टुअर्ट ब्रॉड और 2007 से है खास कनेक्शन